Hindi Song- Listen Download Sanju MP3 Songs

0

Listen and Download Sanju Songs

Sanju is a 2018 Bollywood biographical drama movie. Also, the movie was written and directed by Rajkumar Hirani. Whereas, Ranbir Kapoor, Anushka Sharma, Paresh Rawal, Sonam Kapoor in the lead roles of the movie.

Also can check Sanju Songs.

1.Kar Har Maidaan Fateh

Kar Har Maidaan Fateh Song lyrics in Hindi, Song from Sanju movie. Lyrics are written by Shekhar Astitwa and song sung by Sukhwinder Singh, Shreya Ghoshal, and music composed by Vikram Montrose.

पिघला दे ज़ंजीरें
बना उनकी शमशीरें
कर हर मैदान फ़तेह ओ बंदेया
कर हर मैदान फ़तेह

घायल परिंदा है तू, दिखला दे ज़िन्दा है तू
बाक़ी है तुझमें हौसला
तेरे जुनूँ के आगे, अम्बर पनाहें माँगे
कर डाले तू जो फैसला
रूठी तकदीरें तो क्या, टूटी शमशीरें तो क्या
टूटी शमशीरों से ही हो
कर हर मैदान फ़तेह, कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह रे बंदेया
हर मैदान फ़तेह

इन गर्दिशों के बादलों पे चढ़ के
वक़्त का गिरेबां पकड़ के
पूछना है जीत का पता, जीत का पता
इन मुट्ठियों में चाँद तारे भर के
आसमां की हद से गुज़र के
हो जा तू भीड़ से जुदा, भीड़ से जुदा
कहने को ज़र्रा है तू
लोहे का छर्रा है तू
टूटी शमशीरों से ही…

तेरी कोशिशें ही कामयाब होंगी
जब तेरी ये ज़िद आग होगी
फूँक देंगी नाउमीदियाँ, नाउमीदियाँ
तेरे पीछे-पीछे रास्ते ये चल के
बाहों के निशानों में ढल के
ढूँढ लेंगे अपना आशियाँ, अपना आशियाँ
लम्हों से आँख मिला के
रख दे जी जान लड़ा के
टूटी शमशीरों से ही…

2. Main Badhiya Tu Bhi Badhiya

Main Badhiya Tu Bhi Badhiya Lyrics from Sanju featuring Ranbir Kapoor and Sonam Kapoor is sung by Sonu Nigam & Sunidhi Chauhan. Its music is given by Rohan-Rohan and lyrics are written by Puneet Sharma.

मैं भी बढिया तू भी बढिया
शादी करले सावरियां
फूटेगी फिर फूलझाड़ियाँ
बढिया बढिया..

मैं भी बढिया तू भी बढिया
पर में आजाद हूँ चिड़िया
रख तू अपनी फूलझाड़ियाँ
बढिया बढिया..

चट मंगनी कर पट मंगनी
मुझे पत्नी बनाले अपनी

सुन पगली मैं हूँ छोरा जंगली
अरे काहे को बनाना चाहे मेरी चटनी

ओहो ओहो

मैं भी बढिया तू भी बढिया
पर में आजाद हूँ चिड़िया
रख तू अपनी फूलझाड़ियाँ
बढिया बढिया..

सुन सजना कल आया सपना
सपने में मैंने देखा मंडप अपना
सब तारे थे बाराती संग
नाच रहे सूरज चंदा

जाग जा रे पगली ये सपना
नहीं है दुर्घटना, दुर्घटना
सूरज से मंडप जल जायेगा
मुझे नहीं पकना, मुझे नहीं पकना

ओहो ओहो

मैं भी बढिया तू भी बढिया
हमको फूके ये दुनिया
रख तू अपनी फूलझाड़ियाँ
बढिया बढिया

3. Mujhe Chaand Pe Le Chalo

Mujhe Chaand Pe Le Chalo song lyrics from Sanju movie. the song lyrics was sung by Nikhita Gandhi while lyrics are wriiten by Irshad Kamil and music is given by AR Rahman. Listen & Download Mujhe Chaand Pe Le Chalo MP3 Song – click here

मुझे चाँद पे ले चलो
तारे दिखा दो मुझे
है रात भर का सफ़र ये
कल को ना मिला मुझे

मुझे चाँद पे ले चलो
तारे दिखा दो मुझे
शम्मा सी मैं जल रही हूँ
आओ बुझा दो मुझे
मुझे चाँद पे ले चलो

माना अभी बहकी हूँ
चाहत में मैं महकी हूँ
मैखाना पैमाना मैं
पीने से डरता है क्यूँ

ना तू शरीफों सा है
ना मैं शरीफों सी हूँ
तेरे मेरे दरमियाँ
हैं फासले बोल क्यूँ

मुझे चाँद पे ले चलो
तारे दिखा दो मुझे
है रात भर का सफ़र ये
कल को ना मिला मुझे

मुझे चाँद पे ले चलो
तारे दिखा दो मुझे
शम्मा सी मैं जल रही हूँ
आओ बुझा दो मुझे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *